जापान के पूर्वोत्तर इलाके में 6.9 तीव्रता का भूकंप के बाद फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के पास के तट पर सुनामी की एक मीटर उंची लहर उठी।

इलाके में 6.9 तीव्रता का भूकंप आने के बाद मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सुनामी (स्थानीय समयानुसार) सुबह छह बजकर 38 मिनट पर आई। टीईपीसीओ के प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि इस लहर के कारण किसी प्रकार की समस्या पैदा होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

भूकंप के झटके फुकुशिमा प्रांत में लगे हैं। भूकंप के झटके टोक्‍यो में भी महसूस किए गए, जहां कई इमारतें हिल गईं। शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.3 आंकी गई, लेकिन बाद में इसे 6.9 किया गया। फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के तीसरे रिएक्टर के कुलिंग सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया है। हालांकि प्‍लांट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मार्च 2011 के भूकंप और सुनामी में फुकुशिमा स्थित तेपको दाइचि न्यूक्लियर प्लांट तबाह हो गया था।

भूकंप स्थानीय समय अनुसार मंगलवार सुबह 6 बजे आया. 2011 को जापान में 9 की तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप के बाद आई सुनामी लहरों के कारण फुकुशिमा में परमाणु संयंत्र को भारी नुकसान हुआ था. चेतावनी दी गई है कि सागर में 10 फीट लहरें उठ सकती हैं।