सुनील वर्मा।

चुनावी न्यासों से चंदा लेने में बीजेपी ने सबकों पछाड़ दिया है। नौ चुनावी न्यासों (इलेक्टोरल ट्रस्ट) ने 2013 से 17 के दौरान चार साल में राजनीतिक दलों को 637.54 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। सबसे अधिक 488.94 करोड़ रुपये का चंदा बीजेपी को मिला है। चंदा प्राप्ति में कांग्रेस दूसरे नंबर है जिसे 86.65 करोड़ रुपये का चंदा मिला है।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के अनुसार चुनावी न्यासों द्वारा दिए गए कुल चंदे में से 92.30 प्रतिशत यानी 588.44 करोड़ रुपये पांच राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की जेब में गए हैं। जबकि क्षेत्रीय दलों के खाते में सिर्फ 7.70 प्रतिशत या 49.09 करोड़ रुपये की राशि गई है।

राष्ट्रीय दलों में सबसे अधिक 488.94 करोड़ रुपये का चंदा भाजपा को मिला है। उसके बाद कांग्रेस का नंबर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ भाजपा और कांग्रेस ही दो ऐसी पार्टियां हैं जिन्हें प्रत्येक वित्त वर्ष में चंदा मिला है।

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 2013-14 में चुनावी न्यासों ने राजनीतिक दलों को 85.37 करोड़ रुपये का चंदा दिया। 2014-15 में यह आंकड़ा 177.40 करोड़ रुपये, 2015-16 में 49.50 करोड़ रुपये और 2016-17 में 325.27 करोड़ रुपये रहा।

वित्‍त वर्ष 2016-17 में राजनीतिक दलों को चंदा देने वाले टॉप टेन इलेक्टोरल ट्रस्ट

Inline image 3

इसमें कहा गया है कि 2013-14 से 2016-17 के दौरान नौ पंजीकृत इलेक्टोरल ट्रस्टों ने कुल 637.54 करोड़ रुपये का चंदा दिया। इनमें से सिर्फ दो न्यासों प्रूडेंट और समाज इलेक्टोरल ट्रस्ट ने दो बार से अधिक चंदा दिया।

कुल पंजीकृत 21 चुनावी न्यासों में से 14 अपने पंजीकरण के बाद से उनके द्वारा दिए गए चंदे की रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को दे रहे हैं। सत्या-प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट और जनहित इलेक्टोरल ट्रस्ट ने चारों वर्षों के लिए अपने योगदान का ब्योरा दिया है। सत्या इलेक्टोरल ट्रस्ट ने 2016-17 के दौरान अपना नाम बदलकर प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट कर दिया। कुल 11 ऐसे चुनावी न्यास हैं जिन्होंने या तो यह घोषणा की है कि उन्हें किसी तरह का योगदान नहीं मिला या फिर उन्होंने अपनी रिपोर्ट नहीं दी है।

अक्‍टूबर 2017 को सीबीडीटी ने चुनाव आयोग को इलेक्टोरल ट्रस्ट की चंदे की जो डिटेल भेजी थी उसकी डिटेल देंखें

S. No Electoral Trust Total contributions received
1 Prudent Electoral Trust Rs 283.73 crores
2 Janta Nirvachak Electoral Trust Rs 25 crores
3 New Democratic Electoral Trust Rs 12.03 crores
4 Samaj Electoral Trust Rs 4.08 crores
5 Paribartan Electoral Trust Rs 0.51 crores
6 Triumph Electoral Trust Rs 0.10 crores
7 Progressive Electoral Trust Rs 0
8 Janpragati Electoral Trust Rs 0
9 Janhit Electoral Trust Rs 0
10 Swadeshi Electoral Trust Rs 0
11 Jankalyan Electoral Trust Rs 0
12 Jaihind Electoral Trust Rs 0
13 Gauri Welfare Association Electoral Trust Rs 0
14 Harmony Electoral Trust Rs 0
15 Bajaj Electoral Trust Not submitted
16 People’s Electoral Trust Not Submitted
17 Pratinidhi Electoral Trust Not Submitted
18 Bhartiya Socialist Republican Electoral Trust Association Not Submitted
19 Jaybharath Electoral Trust Not Submitted
20 Kalyan Electoral Trust Not Submitted
21 Janshakti Electoral Trust Registered in Sept, 2017

 

कल्याण इलेक्टोरल ट्रस्ट ने अपने पंजीकरण के बाद से एक बार फिर रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को नहीं सौंपी है। सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार चुनावी न्यासों को एक वित्त वर्ष में अपनी कुल आय का 95 प्रतिशत राजनीतिक दलों को चंदे के रूप में देना होता है।

एडीआर के अनुसार केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के पास पंजीकृत 21 चुनावी न्यासों में से 14 ने निर्वाचन आयोग को 2016-17 के लिए अपने योगदान का ब्योरा सौंपा है। इनमें सिर्फ छह ने यह घोषणा की है कि उन्हें साल के दौरान किसी तरह का योगदान या चंदा प्राप्त हुआ। एक जनशक्ति इलेक्टोरल ट्रस्ट सितंबर, 2017 में पंजीकृत हुई है।

वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान भाजपा को कुल में 89.22 प्रतिशत यानी 290.22 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। अन्य नौ राजनीतिक दलों को सिर्फ 35.05 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। इसमें से कांग्रेस को 16.5 करोड़ रुपये और शिरोमणि अकाली दल को 9 करोड़ रुपये का चंदा मिला है।