ओपिनियन पोस्ट
कोलकाता। मशहूर मॉडल और एक्‍ट्रेस सोनिका चौहान की शनिवार सुबह कार दुर्घटना में मौत हो गई है। उनकी तेज रफ्तार टोयोटा कोरोला एल्‍ट‍िस कार कोलकाता के रास बिहारी एवेन्यू के पास एक डिवाइडर से जा टकराई। कार में उनके साथ उनके दोस्‍त और एक्टर विक्रम चटर्जी भी थे। गाड़ी विक्रम ही ड्राइव कर रहे थे। घटना के बाद आनन फानन में दोनों को अस्‍पताल पहुंचाया गया, जहां सुबह 5 बजे सोनिक को डॉक्‍टरों ने मृत घोष‍ित कर दिया।
car-accident-of-sonika-chouhan

sonika

विक्रम और सोनिका को घटनास्‍थल के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि अस्पताल ले जाने से पहले ही सोनिका ने दम तोड़ दिया था। जबकि विक्रम फिलहाल आईसीयू में हैं। सोनिका वीडियो जॉकी रह चुकी हैं। इसके अलावा वो ‘मिस इंडिया’ की फाइनलिस्ट भी थीं।
हमारे सहयोगी ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थे। डिवाइडर से कार के टकराने के बाद गाड़ी के एयर बैग नहीं खुले। अगर वाकई ऐसा है तो यह कार निर्माता कंपनी के सेफ्टी के दावों की भी पोल खोलता है।
सोनिका पश्चिम बंगाल की प्रमुख मॉडल में से एक थी। उनकी उम्र 28 साल थी। उन्होंने कई शूट किए हैं। कोलकाता के अलावा बाकी शहरों में उन्होंने काम किया था। प्रो कबड्डी लीग में उन्होंने एंकरिंग भी की थी। विक्रम भी बंगाली फिल्मों के एक्टर हैं। जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ वह विक्रम की ही थी।
विक्रम की आखिरी फिल्म ‘खोज’ का प्रदर्शन कई फिल्म समारोहों में किया गया है। उन्होंने ‘एलार चार अध्याय’ और ‘आमी और अमार गर्ल्डफ्रेन्ड्स’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।