अभिनेत्री शम्मी का 89 साल की उम्र में सोमवार देर शाम लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं। उन्होंने अपने जुहू सर्कल स्थित घर में अंतिम सांस ली। ओशिवारा कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शम्मी को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके चाहते वाले शम्मी आंटी के नाम से संबोधित किया करते थे। उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों के अलावा ‘देख भाई देख’, ‘जबान संभाल के’, ‘श्रीमान श्रीमति’, ‘कभी ये कभी वो’, फिल्‍मी चक्‍कर’ जैसे टीवी शोज में काम किया है। अभिनेत्री आखिरी बार फराह खान और बोमन ईरानी की फिल्म ‘शीरी फरहाद की तो निकल पड़ी’ में नजर आईं थी। शम्मी का असली नाम नर्गिस राबदी था।

अभिनेत्री के देहांत के बाद सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर श्रदांजलि दी है, बिग बी ने लिखा-  बेहतरीन अदाकारा, पारिवारिक मित्र, फिल्म इंडस्ट्री को अपने सालों के यागदान देने के बाद दुनिया से अलविदा कह गई, उनकी तबियत लंबे समय से खराब चल रही थी… दुखद. धीरे-धीरे सभी जा रहे हैं….