ऑन लाइन की दुनिया में बड़ा नाम स्नैपडील बड़ी छंटनी की तैयारी में है। खबर है कि कंपनी अपने 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। कंपनी के इस कदम से सीधे तौर पर कंपनी में काम कर रहे 1,000 लोगों के प्रभावित होने की उम्मीद है। जबकि कांट्रेक्ट बेस पर कंपनी के साथ ला़जिस्टिक में जुड़े हजारों कर्मचारियों पर भी इसका असर पड़ेगा। कहा जा रहा है कि धीमी ग्रोथ और नई फंडिंग ना मिलने के कारण कंपनी लागत घटाने को मजबूर है।

कंपनी ने छंटनी की प्रक्रिया शुरू कर दी है, और इसके लिए दो कंसल्टेंट नियुक्त किए गए हैं।

इससे पहले हाउसिंग डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट, पेपर फ्राई, फूड पांडा और टाइनी आउल जैसी कंपनियां भी बड़ी छंटनी कर चुकी हैं। ऐसे में पूरे ई-कॉमर्स सेक्टर के भविष्य को लेकर चिंता बढ़ गई है।

बता दें कि हाल ही में स्नैपडील के बाजार प्लेटफार्म शोपो ने अपने एक ऑनलाइन ब्लॉग में 10 फरवरी से अपना कारोबार बंद करने की सूचना दी थी।