भारत की सीमाओं की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है तो दूसरी ओर भारत में भी संदिग्धों को लेकर निगरानी रखी जा रही है। एक ओर श्रीनगर के बाहरी इलाके जकूरा में आतंकी हमला हुआ है तो दूसरी ओर राजस्थान के बीकानेर में पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा है। संदिग्ध खाजूवाला गांव से पकड़े गए हैं। दरअसल ये आरोपी सीमा सुरक्षा बल को लेकर लोगों से जानकारी मांग रहे थे। इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

आरोपियों ने ग्रामीणों को पैसे का लालच देकर बीएसएफ के बारे में जानकारी हासिल करने की बात कही थी। अब इनकी जांच की जा रही है। बता दें कि कुछ और संदिग्धों को बाॅर्डर एरिया के पास पकड़ा गया था। ये पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआईए के लिए कार्य कर रहे थे।

इनके पास से पाकिस्तान में निर्मित एक मोबाईल फोन, पाकिस्तानी सिम आदि बरामद हुई थी। दरअसल गुजरात में रहने वाले इन संदिग्धों के घरों की तलाशी एटीएस ने ली तो उनके पास पाकिस्तानी सामान मिला। जिस पर इन्हें पकड़कर जांच की गई।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें सरहद पार से फोन कर खुद को सुरक्षा एजेंसियों का अधिकरी बताते हैं और सेना एवं बीएसएफ के जवानों की तैनाती के बारे में पूछा जाता है।