रायगढ़। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुरुड समुद्र तट पर पिकनिक मनाए गए 10 कॉलेज छात्रों और तीन छात्राओं की अरब सागर में डूबने से मौत हो गई है। लहरों के बीच फंसने से यह हादसा हुआ। यह इलाका मुंबई से लगभग 150 किलोमीटर दूर है।

बताया जा रहा है कि पुणे के अबेदा इनामदार कॉलेज से तीन बसों में सवार होकर करीब 130 विद्यार्थी पिकनिक मनाने पहुंचे थे। इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम ने सभी शवों को बाहर निकाल लिया है। राहत के काम के लिए नेवी के हेलीकॉप्टर को लगाया गया।

इस ग्रुप में 70 लड़के और 60 लड़कियां थीं। इनमेंसे तकरीबन 20 स्टूडेंट्स समुद्र किनारे तैर रहे थे और अचानक तेज लहरों की चपेट में आ गए। साथियों को डूबता देख कुछ स्टूडेंट्स भी इन्हें बचाने के लिए पानी में कूद पड़े। घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचे कोस्टगार्ड टीम ने 4 स्टूडेंट्स को सही सलामत बाहर निकाला।कोंकण रेंज के आईजी प्रशांत बुरडे के मुताबिक यह घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। कुछ और छात्रों के समुद्र में फंसे होने की आशंका है।