सुना है दीपिका की सगाई हो गई है, और इस खबर की जानकारी सिनेमा जगत की खूबसूरत अभिनेत्री हेमा मालिनी ने खुद ट्वीट कर दी है। हेमा मालिनी ने गुरूवार सुबह एक ट्वीट किया जिसमें हेमा मालिनी ने लिखा कि दीपिका, तुम्हे सगाई की बधाई । ईश्वर से तुम दोनों के अच्छे भविष्य और खुशियों के लिए प्रार्थना करती हूं। फिर क्या हुआ। मालिनी के ट्वीट रि-ट्वीट होने लगे और दीपिका पादुकोण को बधाईयों का तांता लग गया। देखते ही देखते माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर धूम मच गई ।

मीडिया ही नहीं दीपिका पादुकोण के फैन्स और बाकी ट्विटर यूजर्स में इस बात की चर्चा शुरू हो गई  कि ऐसे समय में जब दोनों का करियर ऊंचाईयों पर है वो शादी का निर्णय कैसे ले सकते हैं। फैन्स में तो इस बात पर भी चर्चा होने लगी कि ऐसा क्या हुआ होगा कि अचानक दीपिका और रणवीर कपूर सगाई कर रहे हैं। सस्पेंस बरकरार रहा और दीपिका की सगाई की खबर के बारे में एक के बाद एक ट्वीट्स आने लगे ।हालांकि मीडिया में पहले से खबर है कि दीपिका हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए टोरंटो में हैं और रणवीर इन दिनों पेरिस में तो ऐसे में सगाई कैसे? हेमा मालिनी के इस ट्वीट ने वाकई इंडस्ट्री को एक ब्रेकिंग न्यूज दे डाली।

हेमा के ट्वीट पर चर्चा के साथ- साथ दीपिका की सगाई की खबर फैलने लगी। अंदाजा लगााया जा रहा है कि दीपिका की सगाई की खबर इस कदर फैली है कि दीपिका को भी इसका पता दूसरे मुल्क में लग गया होगा।खबर का सस्पेंस उस समय खत्म हुआ जब हेमा मालिनी ने सगाई की बात को एक और ट्वीट कर स्पष्ट किया। हेमा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि उन्होंने बधाई दीपिका पादुकोण को नहीं बल्कि अपनी एक फॉलोवर को दी है जिसका नाम दीपिका है।

बस, फिर ट्विटर पर मची हलचल भी शांत हो गई, क्योंकि लोगों को पता चल गया था कि वे ‘गलत’ दीपिका की सगाई के नाम पर खुश हो रहे हैं, लेकिन तब तक बहुत-से लोग बधाई दे चुके थे, बहुत-से हैरान हो चुके थे, और बहुत-से उदास भी हो चुके थे.. ट्वीट में दीपिका का पूरा नाम नहीं होने की वजह से कहीं लोगों में उत्साह था तो कहीं कनफ्यूज़न रही।

माना जाता है कि ‘गोलियों की रासलीला – रामलीला’ तथा ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम कर चुके दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह डेटिंग कर रहे हैं, हालांकि दोनों में से किसी ने भी आधिकारिक रूप से अपने बीच रोमांटिक रिश्ते को कभी कबूल नहीं किया है । वैसे, दोनों ही काम के सिलसिले में देश से बाहर हैं। वैसे भी अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपनी इस ‘गलतफहमी से उपजी’ और ‘अल्पकालिक’ सगाई को लेकर कोई टिप्पणी भी नहीं की है।